62 वर्षीय पाकिस्तानी सांसद ने नाबालिक से किया निकाह, पुलिस करेगी अब जांच

 
62 वर्षीय पाकिस्तानी सांसद ने नाबालिक से किया निकाह, पुलिस करेगी अब जांच

पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी (62) ने 14 साल की बच्ची से शादी कर ली. मामला कुछ वक्त पुराना है. पहले भी चर्चा में आया था, लेकिन तब इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.

अब एक NGO की अपील पर पुलिस इसकी जांच करने जा रही है. बच्ची के पिता ने भी निकाह की पुष्टि की है. बता दें कि पाकिस्तान में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 16 साल है. लेकिन अयूबी ने पिछले साल ही उससे निकाह किया है. स्थानीय मीडिया में मौलाना की उम्र 62 साल बताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया

मौलान अयूबी बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद हैं. उन्होंने कभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. वे मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी से सांसद हैं. रहमान इस वक्त पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) के नेता हैं. यह फ्रंट इमरान सरकार के खिलाफ देश में आंदोलन चला रहा है.

‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के स्कूल ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट मीडिया को जारी किया है. इसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 28 अक्टूबर 2006 बताई गई है. इसके बाद एक लोकल NGO ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब इसकी जांच की जाएगी.

लड़की के पिता ने बयान बदला

लड़की के पिता ने तो पहले निकाह की बात मानने से ही इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में जब सारी बातें उसके खिलाफ जाने लगी तो उसने स्वीकार किया कि ये निकाह पिछले साल हुआ था. लेकिन लड़की की विदाई तब की जाएगी, जब वो 16 साल की हो जाएगी. गौर करने वाली बात है कि तबतक मौलाना भी 64 साल का हो चुका होगा. 

मौलाना ने स्वीकार की निकाह की बात

पाक ऑब्जर्वर के अनुसार, सांसद ने लड़की के साथ केवल निकाह की पुष्टि की है, जबकि एक उचित विवाह समारोह आयोजित किया जाना बाकी है. पाकिस्तान में शादी के लिए लड़की की उम्र 16 साल निर्धारित की गई है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिक्षकों का तेज़ हुआ विरोध प्रदर्शन, इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

Tags

Share this story