Afghanistan: एक शख्स ने 130 महिलाओं को दिया बेच, अमीर पुरुषों से शादी करवाने का देता था झांसा
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों की हुकूमत होेने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संकट बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि अफगान में एक शख्स ने 130 महिलाओं को अमीर बनाने के बहाने लाकर बेच दिया है. बताया जा रहा है कि ये सारी महिलाएं गरीब परिवार से थी जिन्हें अमीर बनाने का सपना दिखाया जाता था. इस बहाने ही उनका सौदा कर दिया जाता था. हालांकि तालिबान ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी तालिबान के अधिकारियों ने ही दी है.
दरअसल, मीडिया रिपोट्स से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक महिलाओं से कहता था कि वह उनकी शादी अमीर पुरुषों से कराएगा. जिससे वह झांसे में आ जाती थी. फिर आरोपी युवक उन्हें दूसरे प्रांतों में लाकर बेच देता था. . ऐसे कर के आरोपी ने अब तक लगभग 130 महिलाओं का सौंदा कर चुका है. फिर जब इस मामले का खुलासा हुआ तो मामला तालिबान के पास पहुंचा.
वहीं इस मामले में तलिबान के प्रांतीय पुलिस चीफ दामुल्लाह सेराज ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी सोमवार को उत्तरी जॉज्जान प्रांत (Jawzjan Province) से हुई है. हम अब भी अपनी जांच के शुरुआती चरण में हैं. इसके अलावा समाचार एजेंसी एएफपी से जॉज्जान के जिला पुलिस चीफ मोहम्मद सरदार मुबारिज ने कहा है कि ये शख्स गरीब महिलाओं को टारगेट करता था. वह उनसे वादा करता था कि उन्हें गरीबी से बाहर निकालेगा.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से महिलाओं के लिए वहां पर रहना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. क्योंकि वहां पर तालिबानियों के नियमों का पालन करना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इतना ही नहीं इस समय यह देश आर्थिक तंगी का सामना भी कर रहा है.
इस दिन सिनेमा घरों में रिलीज होगी Marvel फिल्म, Spiderman trailer no way home
ये भी पढ़ें: अमेरिका को पछाड़ कौन देश बना दुनिया का सबसे अमीर देश?