अफगान पॉप स्टार आर्यना सईद ने भारत को कहा ‘शुक्रिया’, कहा- 'तालिबान को सशक्त पाकिस्तान ने बनाया है'

 
अफगान पॉप स्टार आर्यना सईद ने भारत को कहा ‘शुक्रिया’, कहा- 'तालिबान को सशक्त पाकिस्तान ने बनाया है'

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से कई हैरान कर देने वाली साथ ही खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. हजारों लोग अपना देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद भी तालिबान के चंगुल से निकलकर देश से भागने में कामयाब हुई हैं. वहीं अब उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में तालिबान और पाकिस्तान को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बोली है.

अफगान की पॉप स्टार आर्यना सईद (Afghan pop star Aryna Saeed) ने एएनआई से हुए बातचीत में कहा कि मैं अपने देश की इस हालत के लिए पाकिस्तान को दोष देती हूं. उन्होंने कहा कि हमने कई सालों से ऐसे वीडियो और सबूत देखे हैं जिसमें देखा गया है कि तालिबान को सशक्त बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. हमारी सरकार किसी तालिब को पकड़ती है, तो वो पहचान देखते हैं और ये एक पाकिस्तानी व्यक्ति होता था. तो इससे साफ होता है कि पाकिस्तान की वजह से ही खई जगहों पर तालिबान ने अपना आतंक फैलाया हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1430007001128472592?s=20

सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

वहीं इससे पहले आर्यना सईद ने कहा था कि वो गुरुवार को काबुल से निकल गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. आर्यना सईद ने अपने 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कहा, "मैं अच्छी और जिंदा हूं और कुछ न भूलने वाली रातों के बाद, मैं दोहा, कतर पहुंच गई हूं और इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं."

बहुत मशहूर है सईद

बता दें कि आर्यना सईद ने अफगानिस्तान में रहते हुए कभी हिजाब नहीं पहना था. वो महिला होने के बाद भी गाती हैं ये तालिबानी कानून के खिलाफ है. इस पर एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्वीट किया और लिखा,"2015 में आर्यना सईद ने 3 वर्जनाओं को तोड़ाः 1-एक महिला के रूप में गाना 2-हिजाब नहीं पहनना, 3-एक महिला के रूप में एक स्टेडियम में प्रवेश करना, जो तालिबान के तहत बैन था. 

सईद ने लिखा कि- मैं उन महिलाओं के लिए चिंतित हूं जो घरों के अंदर फंस जाएंगी और उन्हें सड़क पर बाहर जाने जैसे उनके बुनियादी अधिकार नहीं दिए जाएंगे. अफगानिस्तान तालिबान के हाथ में रहा तो अफगान महिलाओं का कोई भविष्य नहीं है.”

ये भी पढ़ें: ‘नेल पॉलिश लगाने वाली महिलाओं की काट देंगे उंगलियां’, जींस पर पाबंदी: तालिबानी फ़रमान

Tags

Share this story