अफगानिस्तान: बंदूक की नोक पर पत्रकारों से अपनी तारीफ़ करवा रहा तालिबान, वीडियो वायरल
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद से ही तालिबान (Taliban) दुनियाभर में इस बात का ढिंढोरा पीट रहा है कि वो पहले से बदल गया है. लेकिन चरमपंथी संगठन की कथनी और करनी में फर्क साफ देखने को मिल रहा है. दरअसल, अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने लोगों से न डरने की अपील करने के साथ ही प्रेस की स्वतंत्रता की बात कही थी. हालांकि धीरे-धीरे उसका असली चरित्र सामने आ रहा है.
सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पत्रकार से बंदूक की नोक पर तालिबान की तारीफ करने को कहा जा रहा है. यह वीडियो एक ईरानी पत्रकार और एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजादी ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है. उन्होंने लिखा है, "यह सच्चाई है. तालिबानी आतंकवादी एक डरे हुए टीवी एंकर के पीछे बंदूकों के साथ खड़े हैं और उससे कह रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को इस्लामिक साम्राज्य से नहीं डरना चाहिए." उन्होंने आगे लिखा कि, "तालिबान लाखों लोगों के मन में डर का पर्याय है. यह सिर्फ एक और सबूत है"
पत्रकारों को निशाना बना रहा है तालिबान
तालिबान लड़ाकों द्वारा राजधानी काबुल और नंगरहार प्रांत के जलालाबाद में पत्रकारों पर हमला करने की खबरें सामने आई हैं. लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा करने के बाद से पिछले कुछ हफ्तों में पत्रकारों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की है. तालिबान ने जर्मन मीडिया संगठन डॉयचे वेले (DW) के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर के परिवार के एक सदस्य की भी हत्या कर दी है. गौरतलब है कि छह अगस्त को सरकारी सूचना मीडिया केंद्र के निदेशक दावा खान मिनापाल (Dawa Khan Menapal) की तालिबान लड़ाकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हत्या की पुष्टि की थी.
ये भी पढ़ें: तालिबान का फरमान- विश्वविद्यालयों में एक साथ नहीं पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं, अलग-अलग लगेंगी कक्षाएं