चीन ने आठ महीने बाद अधूरा सच किया पूरा, माना कि मेरे भी मारे गए पांच सैनिक

 
चीन ने आठ महीने बाद अधूरा सच किया पूरा, माना कि मेरे भी मारे गए पांच सैनिक

Galwan Ghati: गलवन (Galwan) घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच बीते वर्ष 15 जून 2020 में खूनी झड़प हुई थी. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, वहीं चीन के भी कई सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा था. इसके बाद चीन ने अब माना है कि इस खूनी झड़प में उसके भी पांच सैनिकों के मारे गए थे. चीन के अखबार पिपुल्‍स डेली अखबार के एक ट्वीट के हवाले से एएनआई ने इसकी जानकारी दी है।

एलएसी पर हुई झड़प में मारे गए थे पांच चीनी सैनिक

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से तनातनी जारी है। बता दें आपको कि अब जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया का चरण चल रहा है तो चीन ने पहली बार माना है कि गलवन घाटी में हुए खूनी झड़प में उसके भी पांच सैनिक मारे गए थे। ड्रैगन ने खूनी झड़प के दौरान मारे गए अपने पांच सैनिकों की जानकारी साझा की है।

WhatsApp Group Join Now
चीन ने आठ महीने बाद अधूरा सच किया पूरा, माना कि मेरे भी मारे गए पांच सैनिक

चीन ने सच्चाई की स्वीकार

गलवन (Galwan) में हुई खूनी झड़प के बाद से लद्दाख की सीमा पर जबरदस्‍त तनाव दिखा था, फिर वार्ता के बाद सेनाओं के वापस जाने से सीमा पर तनाव कम हुआ है। इस झड़प के बाद एक अमेरिकी रिपोर्ट में बताया गया था कि इस खूनी झड़प में चीनी सेना के करीब 30-40 जवान मारे गए हैं। हालांकि चीन ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया था। अब ऐसा पहली बार हुआ है कि चीन ने आठ महीने के बाद अधूरी बात को स्वीकार कर सच्‍चाई कबूल की है।

ये भी पढ़ें: शोपिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, एक एसपीओ शहीद

Tags

Share this story