पीएम इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी हुई कोरोना संक्रमित

 
पीएम इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी हुई कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. बतादें, इससे पहले इमरान खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे पहले इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को घर में ही पृथक कर लिया हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामन करता हूं'

https://twitter.com/ANI/status/1373289258421653512?s=20

गौरतलब है कोरोना की चीनी वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तानी पीएम के विशेष सहायक फैजल सुल्तान ने यह जानकारी दी. इमरान ने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से घर से काम करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन तथा संयोजन मंत्रालय ने खान के टीका लगवाए जाने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री इमरान खान जिस समय वायरस की चपेट में आए. तब तक उनपर टीकाकरण का पूरी तरह असर नहीं हुआ था. उन्होंने महज दो दिन पहले टीके की पहली खुराक ली है. दो दिन एएनवाई टीके के प्रभावी होने के हिसाब से बहुत कम समय है''

https://twitter.com/nhsrcofficial/status/1373222874975248386?s=20

पाकिस्तान में कोरोनो की स्थिति

पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 6,23,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 5,79,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें: कोरोना एंटीबॉडी के साथ दुनिया में पहली बच्ची का हुआ जन्म, गर्भवती को लगी थी वैक्सीन

Tags

Share this story