अफगानिस्तान: हवाई जहाज़ पर बस की तरह लदे लोग मौत से भागने पर मजबूर, VIDEO वायरल

 
अफगानिस्तान: हवाई जहाज़ पर बस की तरह लदे लोग मौत से भागने पर मजबूर, VIDEO वायरल

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban Occupied Afghanistan) ने अपना कब्जा जमा लिया है. लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसी के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई बड़े नेताओं ने देश छोड़ दिया है. वहीं अब हजारों की संख्या में आम लोग काबुल छोड़कर दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत समेत कई देश अपने नागरिकों और राजनयिकों को वहां से बचाकर ला रहे हैं.

इसी बीच काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भारी संख्या में लोग विमान में चढ़ रहे हैं.एक वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सैकड़ों की संख्या में अफगानिस्तान के लिए लोग हवाई जहाज में चढ़ रहे हैं. सब एक दूसरे पर लदे हुए हैं. ये सभी लोग कैसे भी करके देश छोड़ना चाहते हैं. बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/NicolaCareem/status/1427122975971561475?s=20

ये वीडियो काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kabul International Airport) का है. विमान पूरी तरह हजारों लोगों से घिरा हुआ है. हवाई जहाज के केबिन के अंदर जाने के लिए जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है, उस पर लोग जहाज के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं.  

https://twitter.com/ahmermkhan/status/1427126954415648769?s=20

काबुल से आ रही खबरों के मुताबिक तालिबान ने शहर के बाहरी इलाकों में भी एंट्री ले ली है. जिससे लोगों में डर और घबराहट पैदा हो गई है. डर और घहराहट का असर एयरपोर्ट और सड़कों पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: तालिबानी धमकी- ‘अगर भारतीय सेना अफ़ग़ान आई.. तो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा’

Tags

Share this story