बिना डरे Burj Khalifa के टॉप पर खड़ी हुई एयर होस्टेस, जानिए क्यों लिया इतना रिस्क

 
बिना डरे Burj Khalifa के टॉप पर खड़ी हुई एयर होस्टेस, जानिए क्यों लिया इतना रिस्क

Viral Video: दुबई की एयरलाइंस अमीरता (Emirates) सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. क्योंकि इस बार कंपनी का एड कर रहीं एक एयर होस्टेस ने अपनी जान को जाखिम में डाल लिया है. एयर होस्टेस दुबई की सबसे ऊची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर चढ़ी हुई हैं जिसे जरा भी डर नहीं लग रहा है. बता दें कि इन पेशेवर स्काइडाइविंग इंस्ट्रक्टर महिला का नाम निकोल स्मिथ-लुडविक है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरहोस्टेज अपने हाथ में कई सारे पोस्टर्स लिए हुए है. पहले पैप्लेट में लिखा है कि ‘मैं अभी भी यहां पर हूं’. फिर दूसरे पैप्लेट में लिखा है कि ‘आखिरकार, मेरे दोस्त यहां आ ही गए.’ फिर एयरहोस्टेज के पीछे से एक बड़ा सा अमीरात पास से गुजरता है. आपको बता दें कि ये विज्ञापन अमीरात एयरलाइंस का है, जो कि इन इंटरनेट पर छाया हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/fbL9QdWWJzo

बताते चलें कि ये वीडियो दुबई एक्सपो 2020 के तहत बनाया गया है, जो कि एक अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2022 तक चलने वाला है. ये एयरलाइंस 192 देशों हिस्सा लेते हैं और अपनी टेक्नोलॉजी को दिखाते हैं. इस स्टंट को लेकर एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये विमान बुर्ज खलीफा से आधा मील दूर उड़ रहा था, लेकिन कैमरा वर्क के जरिए इसे ऐसा दिखाया गया कि ये बिल्कुल निकोल के पास से ही गुजर रहा है.

एक एपिसोड में काम करने के लिए इतनी रकम लेते हैं ये कलाकार

https://youtu.be/ba6gkTJG2Yk

ये भी पढ़ें: मार्वल की ‘Moon Knight’ सीरीज के एक्टर का निधन, फ्रांस के पीएम समेत कई दिग्गजों ने व्यक्त किया शोक

Tags

Share this story