Alabama shooting: अमेरिका में बर्थडे पार्टी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Alabama shooting: अमेरिका के अल्बामा राज्य के डेडविले में ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान 6 नाबालिगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. ज्यादातर घायल नाबालिग हैं. यह घटना एक डांस स्टूडियो में हुई जहां पर एक किशोर की जन्मतिथि का समारोह मनाया जा रहा था. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महोगनी मास्टरपीस डांस स्टूडियो को घेर लिया और घटनास्थल के इर्द-गिर्द टेप लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी. घटना एक टीनएजर की बर्थडे पार्टी के दौरान हुई. 6 नाबालिगों के शव मैदान में देखे गए. आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. उसके गिरफ्तार होने या मारे जाने की खबर नहीं है.
घटनास्थल पर एक घर की खिड़की गोली लगने की वजह से टूट गई. इसमें गोली के कारण बना होल दिखाई दे रहा है. अल्बामा में फायरिंग की घटना के बाद बच्चों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. डेडविले में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी. इसे स्वीट-16 नाम दिया गया था. पार्टी खत्म होने को थी, तभी किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. चंद मिनट में ही पुलिस वहां पहुंची.
Alabama shooting से मचा हड़कंप
पुलिस ने 6 नाबालिगों के शव बरामद किए हैं. एक पुलिस अफसर भी घायल हुआ है. डेडविले की आबादी करीब 3200 है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर दुख जताया है और उसकी निंदा की है. अलबामा के गवर्नर काय इवेय ने कहा कि ''हिंसा के लिए हमारे राज्य में कोई जगह नहीं है. हम जल्द ही दोषियों का पता लगाएंगे और उन्हें कानून के दायरे में लाएंगे.''
अल्बामा के गवर्नर काय इवी ने कहा कि ''हमें बहुत अफसोसनाक खबर मिली है. कुछ लोगों की मास शूटिंग में मौत हुई है. इस राज्य में ऐसे जुर्म बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. हम हालात पर नजर रख रहे हैं. मारे गए नाबालिगों में से एक टेलेंटेड एथलीट भी था.''
इसे भी पढ़ें: Germany Nuclear Power: जर्मनी ने बंद किये अंतिम 3 न्यूक्लियर पावर प्लांट, जानें क्या थी वजह