America जानें की है इच्छा तो यहां जानें वीजा हासिल करने की पूरी प्रक्रिया
American Visa Proccess: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें विदेश तो जाने की इच्छा होती है लेकिन उन्हें वहां जाने के लिए वीजा हासिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसे में आप इस रिपोर्ट में वीजा से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको America के वीजा के लिए आवेदन की औपचारिकता, डॉक्यूमेंटेशन, वीजा इंटरव्यू और अन्य ज़रूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं..
अगर आप America जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले वीजा की जरूरत होगी. इससे पहले कि हम आपको इसे हासिल करने की प्रकिया के बारे में बताएं आपको ये भी जान लेना चाहिए कि वीजा क्या और कितने प्रकार के होते हैं....
क्यों जरूरी है वीज़ा
वीज़ा ही वह डॉक्युमेंट है, जिसे लेकर आप किसी देश में प्रवेश कर सकते हैं. आमतौर पर वीज़ा का मतलब वह स्टैंप होता है जो विदेश यात्रा से पहले आपके पासपोर्ट पर लगाया जाता है. किसी खास देश में विदेशियों के लिए क्या शर्तें होती हैं, इसका पूरी डिटेल वीज़ा में होती है. इसके अलावा यह लिखा होता है कि कोई व्यक्ति कितने दिन उस देश में रह सकता है. वीज़ा कितनी बार देश में आने-जाने के लिए मान्य होगा, यह भी उस पर लिखा होता है. वीज़ा में यह खासतौर पर लिखा होता है कि यह घूमने, रहने या काम करने, किस मकसद से दिया जा रहा है.
वीजा कितने प्रकार के होते हैं-
वीजा 3 प्रकार के होते है...
- नॉन इमिग्रेंट वीजा-
नॉन-इमिग्रेंट वीजा उन पर्यटकों, व्यवसायी, छात्रों, या विशिष्ट श्रमिकों के लिए होता है जो किसी खास उद्देश्य से एक विशेष अवधि के लिए अमेरिका जाना चाहते हैं. अमेरिकी वीजा कानूनों और नियमों के अनुसार, अधिकांश नॉन इमिग्रेंट वीजा आवेदकों को कांसुलर अधिकारी को यह प्रदर्शित करना होता है कि वे भारत के निवासी हैं और उन्हें दिखाना होगा कि वे अपने अस्थायी प्रवास के बाद अमेरिका से वापस अपने वतन आ जाएंगे.
- इमिग्रेंट वीजा-
यह वीजा उन लोगों के लिए है जो America जाना चाहते हैं, और उसके अमेरिकी दौरे को किसी अमेरिकी नागरिक या किसी वैध स्थायी निवासी या फिर किसी करीबी रिश्तेदार, या भावी अमेरिकी नियोक्ता द्वारा स्पॉन्सर किया गया हो. साथ ही वीजा अप्लाई करने से पहले उसके पास वैध डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं.
- स्पेशल वीजा:
स्पेशल वीजा में विभिन्न देशों के डिप्लोमेट्स को दिया जाने वाले वीजा शामिल होता है, इसके साथ ही 10 या अधिक लोगों द्वारा एक साथ किए गए वीजा आवेदन को भी इसमें शामिल किया जाता है.
कैसे प्राप्त करें America Visa
वीजा अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इमिग्रेंट और नॉन-इमिग्रेंट वीजा के बीच किसी एक कैटेगरी को चुनना होगा. एक बार जब आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि आपको कौन सा वीजा अप्लाई करना है, उसके बाद ही आपको वीजा फीस भरनी होगी.
याद रखें कि यूएस वीजा के लिए जो फीस आप चुकाएंगे, वह नॉन रिफन्डेबल होगी. वीजा जारी नही होने पर भी आपको फीस का भुगतान करना पड़ेगा. वीजा फीस उसके प्रकार के आधार पर अलग अलग होती है. विशेष मामलों के अलावा अमेरिकी वीजा के लिए आपको 160 डॉलर से लेकर 265 डॉलर तक की फीस चुकानी होती है.
एक बार जब आप वीजा फीस का भुगतान कर देते हैं, तब भारतीयों के लिए अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है, अगले स्टेप में आपको दो अपॉइंटमेंट्स लेने होंगे. पहला दूतावास या वाणिज्य दूतावास से और दूसरा वीजा ऐप्लिकेशन सेंटर (वीएसी) से.
पहले अपॉइंटमेंट के वक्त चाहिए ये जानकारियां (America Visa)
1. आपका पासपोर्ट नंबर,
2. वीजा ऐप्लिकेशन फी रिसीट नंबर,
3. आपके DS-160 कन्फ़र्मेशन पेज पर मौजूद 10 अंकों की बारकोड संख्या
VAC में दूसरे अपॉइंटमेंट के वक्त, लगेंगे ये डॉक्युमेंट्स
1. America के लिए एक वैध पासपोर्ट, जिसकी वैलिडिटी आपके अमेरिका में रहने की अवधि से छह महीने ज्यादा होनी चाहिए।
2. DS- 160 के लिए एक कन्फर्मेशन प्रूफ,
3. आपके अपॉइंटमेंट का कन्फर्मेशन प्रूफ,
4. एक फोटो, अगर वीजा के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 14 साल से कम है।
वीजा ऐप्लिकेशन सेंटर में आपकी फोटो और उंगलियों के निशान लिए जाने के बाद आपको अपने वीजा इंटरव्यू के लिए अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास जाना होगा।
इंटरव्यू के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (America Visa)
1. अपने अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन लेटर की एक प्रिंटेड कॉपी,
2. VAC की मुहर के साथ DS-160 कन्फर्मेशन पेज,
3. आपका वर्तमान और सभी पुराने पासपोर्ट, अगर कोई हो,
4. अपने वीजा टाइप के अनुसार, उसे सपॉर्ट करने वाले डॉक्युमेंट्स
भारत में स्थित इन अमेरिकी एंबेसी से कर सकते हैं अप्लाई
1. अमेरिकी दूतावास, शांति पथ, चाणक्य पुरी, नई दिल्ली - 110001
2. द यूएस कॉन्सुलेट जनरल, सी-49, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई-400051
3. द यूएस कॉन्सुलेट जनरल, 220 अन्ना सलाई, जेमिनी सर्कल, चेन्नै - 600006
4. द यूएस कॉन्सुलेट जनरल, 5/1 हो ची मिन्ह सरानी, कोलकाता- 700071
5. द यूएस कॉन्सुलेट जनरल हैदराबाद, पाइगा पैलेस, 1-8-323, चिरन फोर्ट लेन, बेगमपेट, सिकंदराबाद - 500003
ये भी पढ़ें: Education- यहां होगी G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक, तकनीक आधारित शिक्षा को समावेशी बनाने पर होगा फोकस