अफगानिस्तान से अमरीकी सेना को फ़िलहाल वापस नहीं बुलाएगा अमेरिका: जो बाइडन

 
अफगानिस्तान से अमरीकी सेना को फ़िलहाल वापस नहीं बुलाएगा अमेरिका: जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एक मई तक अफगानिस्तान (Afghanistan) से अपने सभी सैनिकों की वापसी की संभावना को खारिज कर दिया है. जबकि बतादें पिछले वर्ष अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए यह समय सीमा तय की गई थी.

लेकिन इस फैसले को पलटते हुए बाइडन ने व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट रूम’ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ एक मई की समय सीमा में काम समाप्त करना मुश्किल होगा, उन सैनिकों को वहां से बाहर निकालना मुश्किल होगा. इसलिए जो हम कर रहे हैं, जो मैं कर रहा हूं और जो विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन कर रहे हैं… वह यह है कि हम अपने सहयोगियों से मिल रहे हैं, उन अन्य देशों से जो नाटो सहयोगी हैं, जिनके सैनिक भी अफगानिस्तान में है. अगर हम वहां से अपने सैनिकों को वापस लाएंगे तो, इसे सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से करेंगे.’’

WhatsApp Group Join Now

बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन सहयोगियों और साझेदारों के साथ परामर्श कर रहा है कि अफगानिस्तान में आगे की प्रक्रिया क्या हो. अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन भी इस सप्ताह ब्रसेल्स में अपने नाटो सहयोगियों से मुलाकात करेंगे. बाइडन ने यहां अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की अफगानिस्तान की यात्रा का भी जिक्र किया. साथ ही आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में एक प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, कि कैसे इस युद्ध को समाप्त किया जाए.

बाइडन ने कहा, ‘‘ मेरी मंशा वहां लंबे समय तक रहने की नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि कैसे और किसी स्थिति में हम पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किए उस समझौते को पूरा करें…….’’

ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए IMF ने स्वीकृत किए $50 करोड़ का कर्ज़

Tags

Share this story