138 करोड़ में नीलाम होकर इस ऐतिहासिक सिक्के ने रचा इतिहास, जानें ख़ासियत

 
138 करोड़ में नीलाम होकर इस ऐतिहासिक सिक्के ने रचा इतिहास, जानें ख़ासियत

आज के जमाने ये कहावत "ओल्ड इज गोल्ड", सबसे ज्यादा पुराने सिक्कों और नोटों को जमा करने वाले लोगों पर सही साबित होती है. तभी इनमें से कई लोग इन सिक्कों और नोटों को ऑनलाइन या नीलामी के दौरान बेचकर रातों-रात करोड़पति बन जाते हैं. हाल ही में, न्यूयॉर्क में एक एक दुर्लभ और ऐतिहासिक सोने के सिक्के की नीलामी की गई. जो कि 18.9 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 138 करोड़ रुपए में बेचा गया है.

बतादें गौर करने वाली बात है कि इस सिक्के की मूल रूप से कीमत 20 अमरीकी डॉलर यानी 1400 रुपए थी और 138 करोड़ रुपए में बिकने के बाद ये सिक्का एक नया रिकॉर्ड बना रहा है और 2002 में 7.6 मिलीयन अमरीकी डॉलर की अपनी पिछली कीमत और 100 लाख से 150 लाख तक की पहले की कीमत को पार करने में सफल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

डबल ईगल ने रचा इतिहास

इस अमेरिकी सिक्के ने दुनिया के सबसे महंगे सिक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसे साल 2013 में 10 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेचा गया था. हैरान करने वाली बात ये है कि साल 1933 का डबल ईगल अमेरिका में सोने का आखिरी सिक्का था. सिक्का पूरे अमेरिका में प्रचलन के इरादे से ढाला गया था, लेकिन फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने अमेरिका को सोने के मानक से हटा दिए जाने के बाद अमेरिकी सरकार ने सिक्के के सार्वजनिक इस्तेमाल के खिलाफ फैसला किया था. जिसके बाद सरकार के आदेश के चलते सभी सिक्के नष्ट कर दिए गए थे. वहीं इस सिक्को को दुर्लभ माना गया है क्योंकि इसे अमेरिकी सरकार ने कानूनी रूप से स्वीकृति दी हुई थी.

सोथबी ने की सिक्के की नीलामी

नीलामी घर सोथबी ने साल 1933 के दुर्लभ और ऐतिहासिक डबल ईगल सिक्के को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिक्कों में से एक माना है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में सोथबी ने लिखा है कि 'मिलिए द होली ग्रेल ऑफ कॉइन्स से, इससे पहले आज सुबह हमारे #न्यूयॉर्क सेलरूम में 1933 के काल्पनिक और मायावी डबल ईगल कॉइन ने दुनिया के सबसे मूल्यवान सिक्के के नीलामी रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिससे आश्चर्यजनक रूप से 138 करोड़ रुपए मिले हैं, जो एकमात्र उदाहरण है जिसे संयुक्त राज्य सरकार ने निजी स्वामित्व के लिए कानूनी रूप से स्वीकृत किया था'

ये भी पढ़ें: गधों के सहारे चल रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था! आर्थिक सर्वे में हुआ खुलासा

Tags

Share this story