युद्ध के बीच You Tube ने रूस के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, संसद का चैनल किया ब्लॉक

 
युद्ध के बीच You Tube ने रूस के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, संसद का चैनल किया ब्लॉक

रूस औऱ यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच खूनी जंग चलते हुए एक महीने से ऊपर का वक्त बीत गया है लेकिन यह युद्ध समाप्त होता नहीं दिख रहा है. वहीं अब यूट्यूब (You Tube) ने रूस पर एक बड़ा एक्शन लेते हुए उसकी संसद का चैनल ब्लॉक कर दिया है. जबकि इस चैनल पर 1 लाख 45 हजार से अधिक सब्सक्राइबर थे.

रूस की संसद के जिस चैनल को यूट्यूब ने बंद कर दिया है उसका नाम चैनल 'द स्टेट डुमा' (The State Duma) है. इस बात की जानकारी चैनल ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर दी है. हालांकि रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ही है कि गूगल ने ऐसा सख्त कदम क्यों उठाया है.

WhatsApp Group Join Now

क्यों उठाया गया यह सख्त कदम?

इस मामले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मगर गूगल ने यह कहा है कि कंपनी सभी लागू प्रतिबंधों और व्यापार अनुपालन कानूनों' का पालन करती है. हालांकि रूस के सरकारी संचार नियामक ने यूट्यूब रूसी संसद के चैनल को बहाल करने की मांग की है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई देश रूस के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. यानि कि कई सारी चीजों पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. जबकि थोड़े दिन पहले ही Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Pakistan पीएम इमरान खान की भारत की तारीफ करना मरियम नवाज को नहीं आया रास, सुनाई ऐसी खरी-खरी

Sri Lanka Crisis Explained: इन 5 मुख्य कारणों से कंगाल हुआ श्रीलंका! जानिए कैसी है वहां की सरकार?

https://youtu.be/28GoDdmAmJE

Tags

Share this story