यूक्रेन में युद्ध संकट के बीच एक और भारतीय छात्र चंदन जिंदल की इस कारण से हुई मौत  

 
यूक्रेन में युद्ध संकट के बीच एक और भारतीय छात्र चंदन जिंदल की इस कारण से हुई मौत  
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध संकट के बीच यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत हो गई. छात्र पंजाब का रहने वाला था और उसे स्ट्रोक अटैक पड़ा जिसके चलते उसकी मौत हो गई. यह भारतीय छात्र काफी समय से अस्पताल में भर्ती था. भारतीय नागरिक की पहचान चंदन जिंदल के रूप में हुई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "प्राकृतिक कारणों से उनकी जान चली गई. उनका परिवार भी यूक्रेन में है." एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बागची ने कहा, "अब हमारा अनुमान है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ दिया है." https://twitter.com/ANI/status/1499011258280198144 इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने तत्काल एडवाइजरी जारी कर अपने सभी नागरिकों को खार्किव छोड़ने को कहा है. दूतावास ने कहा कि सभी परिस्थितियों में उन्हें पेसोचिन, बाबे और बेज़लुडोव्का बस्तियों तक पहुंचना चाहिए. मंगलवार को यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई, मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा था, “गंभीर दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में एक भारतीय छात्र की गोलाबारी में जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."

यह भी पढ़ें : यूक्रेन से युद्द के कारण रूस में बढ़ा वित्तीय संकट, रुसी नागरिक इतनी विदेश राशि ही बाहर ले जा सकेंगे  

Tags

Share this story