Attack in Pakistan: बलूचिस्तान में जोरदार बम धमाका होने से 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 20 लोग घायल
Attack in Pakistan: पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान बलूचिस्तान (Balochistan) में आज यानि रविवार को क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर जोरदार बम धमाका हुआ है. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस धमाके में अब तक तीन 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि लगभग 20 लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, इस हमले की पुष्टि करते हुए बलूचिस्तान के काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने बताया है कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाना बनाया गया था. वहीं प्रवक्ता ने जानकारी देेत हुए बताया है कि सीटीडी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ. धमाका होने की सूचना के बाद पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियां वहां पर पहुंच गई हैं.
धमाके में घायल हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को शेख जैद अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं अब यह खबर है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. प्राथमिक रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रंटियर कॉर्प्स (पाकिस्तान सुरक्षा बल) पर हमला किया गया है.
ये भी पढ़ें: Google का तालिबान पर डिजिटल वार- ‘अफगान सरकार के ईमेल अकाउंट्स को किया बंद’