Pakistan: इस्लामाबाद में हमलावर ने पुलिस से घिरता देख खुद को विस्फोटक से उड़ाया, तीन फरार

Bomb Attack in Islamabad: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चार हमलावर जब पुलिस से घिर गए तो उनमें से एक ने खुद को शरीर में बंधे विस्फोटक से उड़ा लिया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और अन्य तीन फरार हो गए. यह घटना आज यानि शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है जो कि सेक्टर आई-10 में हुई है. वहीं पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर ये हमलावर कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे.
साथ ही पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि अऩ्य फरार हुए तीन हमलावरों के शरीर में भी विस्फोटक तो नहीं लगे हुए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं है. वहीं पुलिस ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की.
ये है घटना का वीडियो
पुलिस से घेर लिया तो कर दिया ब्लास्ट
एक स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अली हसन नाम के एक पत्रकार के मुताबिक पुलिस हमलावर का पीछा कर रही थी, और उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी के भीतर तीन संदिग्ध मौजूद थे. फिर जैसे ही पुलिस ने इन्हें घेर लिया वैसे ही एक शख्स कार से उतरा और उसने खुद को विस्फोटक से उ़ड़ा लिया. इतने में ही अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए.
बढ़ रही हैं आतंकी गतविधियां
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डाउन का कहना है कि जब जांच अभियान चलाया गया तो पता चला कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवाद की नई लहर चल रही है, क्योंकि इससे एक दिन पहले ही इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया था कि ईगल स्क्वाड ने सुरक्षा उपाय के तहत 2,024 संदिग्ध लोगों, मोटरसाइकिलों और वाहनों की जांच की थी.
ये भी पढ़ें: अब होगा युद्ध का अंत! पुतिन ने यूक्रेन को दिखाया जंग खत्म करने का रास्ता, जानिए क्या कहा