भारत पर ट्रैवल बैन लगाकर अपने ही देश में घिरे ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन, लिया फैसला वापस

 
भारत पर ट्रैवल बैन लगाकर अपने ही देश में घिरे ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन, लिया फैसला वापस

कोरोना की दूसरी लहर से बदहाल भारत में फँसे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की स्वदेश वापसी पर प्रतिबंध लगाने से प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को अपने इस फ़ैसले पर अपने ही नागरिको से कड़ी आलोचनाएं झेलने के बाद फैसला अब वापस लेना पड़ गया है. बतादें कैनबरा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा रखी है. लेकिन ट्रैवल बैन को लेकर लोगों का गुस्सा तब और भड़क उठा, जब सरकार ने कहा कि भारत से आने की कोशिश करने पर लोगों को जेल की सजा और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.

अपने नागरिको से नाराज़गी झेल रहे पीएम मॉरिसन ने इस फैसले पर अब थोड़ा सा पीछे हटते हुए नर्म रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जेल की सजा भुगतने की संभावना बेहद ही कम है. साथ ही शुक्रवार को मॉरिसन ने ऐलान किया कि उनकी सरकार मई के तीसरे सप्ताह में तीन फ्लाइट्स को भारत भेजेगी और 900 लोगों को वापस लाया जाएगा. भारत से लौटने वाले लोगों को उत्तरी क्षेत्र में स्थित हावर्ड स्प्रिंग्स क्वारंटीन फैसिलिटी में ले जाया जाएगा. इस फैसिलिटी की क्षमता अगले सप्ताह तक दो हजार बेड्स तक बढ़ा दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

भारत में बढ़ते संक्रमण की वजह से लगाया ट्रैवल बैन: ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर लगे ट्रैवल बैन को लेकर तर्क दिया कि ऐसा बढ़ते संक्रमण की वजह से किया गया है. इसने कहा कि भारत से आने वाले बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं, जिस वजह से क्वारंटीन सिस्टम पर दबाव बढ़ रहा है.

लेकिन शुक्रवार को पीएम मॉरिसन ने कहा पिछले हफ्ते इस बैन की वजह से क्वारंटीन में लोगों की संख्या में गिरावट हुई है और अब चीजों को व्यवस्थित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 मई तक प्लान की गई योजना के तहत चीजें हो जाएंगी और हम भारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए उड़ानों की शुरुआत कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर निलंबन रहेगा बरकरार, बोर्ड बैठक में फैसला

Tags

Share this story