तालिबान का नया फरमान, विश्वविद्यालयों में लड़कियों के पढ़ाई करने पर लगाया प्रतिबंध

 
तालिबान का नया फरमान, विश्वविद्यालयों में लड़कियों के पढ़ाई करने पर लगाया प्रतिबंध

Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार आएदिन अपने नए-नए फरमान जारी करती रहती है. वहीं अब सरकार ने विश्वविद्यालयों में लड़कियों के पढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे साफ है कि लड़कियां या महिलाएं कोई भी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई नहीं कर सकती हैं. केवल लड़के ही वहां पर पढ़ने के लिए जा सकते हैं. सरकार के इस निर्णय के बाद से लड़कियां काफी परेशान है, वहीं अमेरिका ने सरकार के इस फैसले की निंदा की है.

दरअसल, तालिबान के हायर एजुकेशन मिनिस्टर नेदा मोहम्मद नदीम ने सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अगला नोटिस जारी किए जाने तक यह नियम लागू रहेगा. जबकि देखा जाए तो तीन महीने पहले ही तालिबान ने महिलाओं को यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की इजाजत दी थी.

WhatsApp Group Join Now

'तालिबान ने मेरी उम्मीदें तोड़ दीं'

अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने BBC से बातचीत को बताया कि तालिबान ने उस एकमात्र पुल को नष्ट कर दिया, जो मुझे मेरे भविष्य से जोड़ता था. मुझे भरोसा है कि मैं पढ़ाई कर अपनी जिंदगी बदल सकती हूं, लेकिन तालिबान ने मेरी उम्मीदें तोड़ दीं.

अमेरिक ने इस फैसले की करी निंदा

अमेरिका ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने, माध्यमिक विद्यालयों को लड़कियों के लिए बंद रखने और अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर अपने मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का प्रयोग करने के लिए अन्य प्रतिबंध लगाने के लिए तालिबान के अनिश्चित निर्णय की निंदा की.

ये भी पढ़ें: भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया कैलिफोर्निया, 10 हजार घरों की गुल हुई बिजली

Tags

Share this story