बांग्लादेशी सांसद की अजीबोगरीब मांग! कहा- ‘कामकाजी लोगों की शादी पर लगे बैन’, जानें मांग की वजह

 
बांग्लादेशी सांसद की अजीबोगरीब मांग! कहा- ‘कामकाजी लोगों की शादी पर लगे बैन’, जानें मांग की वजह

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की संसद से एक हास्यास्पद मामला सामने आया है जहां के एक सांसद ने संसद में अजीब प्रस्ताव रखा है. दरअसल सांसद मांग ने की है कि कामकाजी कपल के आपस में शादी करने पर रोक लगनी चाहिए. इससे बेरोजगारी खत्म होगी. संसद की प्रक्रिया के दौरान उनके इस प्रस्ताव पर अन्य सांसदों में काफी मजाक भी उड़ाया गया आलोचना हुई. ये मांग बांग्लादेश के निर्दलीय सांसद रेजाउल करीम बबलू (Rezaul Karim Bablu) ने 4 सितम्बर को रखा था.

सांसद में बेरोज़गारी पर जताई चिंता

करीम ने कहा, “नौकरी करने वाले पुरुष कामकाजी महिलाओं से शादी करना चाहते हैं, वैसे ही काम कर रही महिलाएं कामकाजी पुरुषों से शादी करना चाहती हैं …अगर यह सिलसिला जारी रहा तो आप देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाएंगे.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोगुरा 7 निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर विचित्र मांग उठाते हुए यह तर्क दिया कि काम करने वाले जोड़ों के बच्चे अक्सर बेकार बचपन के शिकार होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

सत्र के दौरान सांसद ने आगे कहा, "घरेलू कामगारों द्वारा अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है." उन्होंने कानून मंत्री से देश में 4 करोड़ बेरोजगार युवाओं के मुद्दे को हल करने के लिए बिल को मंजूरी देने और इसे एक कानून के रूप में अधिनियमित करने का भी आग्रह किया. बबलू ने कहा, "इस बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है क्योंकि कामकाजी पुरुष कामकाजी महिलाओं से शादी कर रहे हैं." हालांकि बबलू के प्रस्ताव पर कई मंत्री हंस पड़े. बबलू ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के खिलाफ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: ‘महिलाओं का काम बच्चे पैदा करना, कैबिनेट में मंत्री नहीं बना सकते’: तालिबान

Tags

Share this story