कोरोना से जान गंवा चुके पांच लाख अमरीकियों को बाइडेन प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
अमेरिका में कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों की संख्या पांच लाख हो गई है. यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और कोरियाई युद्ध के दौरान मारे गए लोगों की कुल संख्या के बराबर है. बतादे कि अमेरिका में द्वितीय विश्व युद्ध में 4,05,000, वियतनाम युद्ध में 58,000 और कोरियाई युद्ध में 36,000 लोगों की मौत हुई थी.
व्हाइट हाउस में श्रद्धांजलि
अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर 5 लाख पार कर गया. हालांकि, worldometers और दूसरी कोविड ट्रैकर वेबसाइट्स ने दो दिन पहले ही मरने वालों की संख्या पांच लाख बता दिया था. बहरहाल, राष्ट्रपति बाइडेन की मौजूदगी में इस महामारी से मारे गए अमेरिकियों को याद किया गया. व्हाइट हाउस में कैंडल जलाकर और मौन रखकर मारे गए अमेरिकियों को श्रद्धांजलि दी गई.
बाइडेन ने कहा- हमें मजबूती से इसका सामना करना होगा. यह सिर्फ संख्या नहीं बल्कि एक चुनौती है. महामारी से मुकाबले के लिए सियासत और गलत जानकारी से बचना होगा. एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा, 'जिन लोगों ने इस महामारी में अपने परिजनों को खोया है, मुझे उनके दर्द का गहरा अहसास है.'
ये भी पढ़ें : US इंटेलिजेंस का दावा- सऊदी प्रिंस ने करवाई थी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या