Indian Killed in War: यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी होेने से कर्नाटक के छात्र की हुई मौत

 
Indian Killed in War: यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी होेने से कर्नाटक के छात्र की हुई मौत

रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) पिछले पांच दिनों से लगातार जारी है. वहीं आज यूक्रेन से भारत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि यूक्रेन के खार्किव में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. वहीं पता चला है कि यह छात्र कर्नाटक का था.

वहीं विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. उनका कहना है कि यूक्रेन के खार्किव में आज सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. मंत्रालय ने छात्र की मौत पर दुख जताया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1498593808640274437

वहीं रियूटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक गवर्नर ने बताया है कि सैन्य अड्डे की गोलाबारी में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. बता दें कि रूस के हमले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं, वहीं आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यूरोपीय संसद में भाषण देंगे.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्लोवाकिया के लिए रवाना होने से पहले कहा है कि हम स्लोवाकिया में समग्र निकासी अभियान का समन्वय करेंगे और यूक्रेन से आने वाले हमारे छात्रों के लिए वीजा के संबंध में उनकी सरकार से सहयोग मांगेंगे. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता उन्हें सुरक्षित वापस लाना होगा.

Russia Ukraine War | अपने देश यूक्रेन को बचाने के लिए टैंक के सामने बैठ गया युवक

https://youtu.be/-zAuCMqeAgE

ये भी पढ़ें: रूस ने एयर स्ट्राइक से मिनटों में उड़ाया Kharkiv प्रशासन का मुख्यालय, CCTV में कैद हुआ हमला

Tags

Share this story