Russia-Ukraine Conflict: भारतीय नागरिक खारकीव तुरंत छोड़ें, एडवाइजरी जारी होते ही मिसाइल हमले शुरू

 
Russia-Ukraine Conflict: भारतीय नागरिक खारकीव तुरंत छोड़ें, एडवाइजरी जारी होते ही मिसाइल हमले शुरू

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के खारकीव से निकालने के लिए वहां के भारतीय दूतावास ने तत्काल एडवाइजरी जारी कर दी है. दूतावाज का कहना है कि भारतीय नागरिक खार्किव को तुरंत छोड़ दें. वहीं जानकारी मिली है यह एडवाइजरी जारी होते ही रूस की सेना द्वारा मिसाइल हमले शुरू कर दिए गए हैं.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अब जितने भी भारतीय छात्र हैं वो बिना समय बर्बाद किए हुए जल्द से जल्द पिसोचिन, बेज़लुडोव्का और बाबे के लिए आगे बढ़ें. उन्हें आज 1800 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन बस्तियों तक पहुंचना होगा.

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया है कि सेना ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अब तक चार उड़ानें शुरू की हैं. जिसमें से आज रात लगभग 200 भारतीय नागरिकों के साथ आज रात 11 बजे यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय वायुसेना का पहला C-17 विमान रोमानिया से लौटेगा. पोलैंड और हंगरी से दो और विमान कल तक लौटेंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1498986571168894980

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति यह है कि राजधानी कीव से भारतीयों को लगभग निकाल लिया गया है. खारकीव में भारतीय हैं जहां हवाई कार्रवाई और गोलाबारी जारी है. यह एक असाधारण स्थिति है जो 1-2 दिनों में समाप्त नहीं होगी. यह लंबे समय तक चलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

Joe Biden Action Against Russia: अमेरिका का ये कदम रूस को करेगा कमजोर, संबोधन में यूक्रेन को सलाम

https://youtu.be/zlFvOxwCPv4

ये भी पढ़ें: पुतिन की पार्टी के बिहारी MLA Abhay Singh ने रूसी हमले का किया समर्थन, बताया ‘युद्ध का कारण’

Tags

Share this story