Bill Gates और Melinda French पति-पत्नी के रिश्ते से हुए जुदा, तलाकनामे पर लगी मुहर
दुनिया के सबसे धनी व्यक्तिों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (Melinda French Gates) पति-पत्नी के रिश्ते से जुदा हो गए हैं. क्योंकि सोमवार को इनके बीच तलाक की अंतिम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज ने बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स के तलाकनामे पर अपनी मुहर लगा दी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अदालत के कागजों में बिल गेट्स की संपत्ति के बंटवारे को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. जबकि इस समय बिल गेट्स करीब 150 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
दरअसल, सिएटल स्थित बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी संस्था है जो कि साल 2000 में शुरू हुई है. यह संस्था दुनिया में स्वास्थ्य व विकास के अलावा अमेरिका में शिक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है. इस संस्था में अब तक लगभग 50 अरब डॉलर का निवेश हो चुका है.
Melinda अपने पद से देंगी इस्तीफा
आपको बता दें कि एक महीने पहले बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने घोषणा कर कहा था कि वह दोनों अलग-अलग होने पर भी ट्रस्ट के लिए साथ काम करेंगे. लेकिन फिर समय बदलते ही लगभग दो साल बाद बिल और मेलिंडा ने निर्णय लिया है कि वे अब अपनी भूमिका में नहीं बने रह सकते हैं. इसलिए अब मेलिंडा जो कि सह-अध्यक्ष और ट्रस्टी के रूप में कार्यरत हैं वह अपने पदों से रिजाइन दे देंगी.
दरअसल, बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स की मुलाकात साल 1987 में हुई थी. यह वो समय था जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर अपनी जिंदगी का सफर शुरू किया था. जिसके बाद दोनों की शादी 1994 में हवाई में हुई थी.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी दूसरी बार बनेगी माँ, कैरी के भावुक पोस्ट से हुआ खुलासा