ऑमिक्रॉन को लेकर Bill Gates बोले-'इस वेरिएंट को गंभीरता से लें ये अधिक संक्रामक है'

 
ऑमिक्रॉन को लेकर Bill Gates बोले-'इस वेरिएंट को गंभीरता से लें ये अधिक संक्रामक है'

देश में ही बल्कि विदेशों मे भी ऑमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) अपने पैर फैला चुका है. इस वेरिएंट को लेकर इससे पहले भी डब्लूएचओ चेतावनी जारी कर चुका है. वहीं अब ऑमिक्रॉन पर देश के धनावन व्यक्ति बिल गेट्स (Bill Gates) ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि 'इस वेरिएंट को हमें गंभीरता से लेना होगा क्योंकि ये अधिक संक्रामक है'.

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमिक्रॉन आपको कितना बीमार बना सकता है, हमें इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता कर लेते.

फिर आगे वह लिखते हैं कि बेशक यह वेरिएंट डेल्टा (Delta Variant) की तुलना में कम हो मगर हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि यह बहुत संक्रामक है.’ बिल गेट्स का कहना है कि ‘मुझे पता है कि कोविड के एक और मंडराते खतरे के बीच छुट्टियों के मौसम का आना निराशाजनक है. लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद गेट्स लिखते हैं कि हमें जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, अब हम वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं. ओमिक्रॉन हम सबको प्रभावित करेगा. मेरे करीब दोस्तों को संक्रमण हो गया है और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं.’

वहीं दूसरे ट्वीट में बिल ने लिखा है कि ओमिक्रॉन इतिहास के किसी भी वायरस से ज्यादा तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा.’ हालांकि आखिर में उन्होंने देश के लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा हैं.

दुबई के शासक को पत्नि से तलाक के बाद करना होगा इतने पाउंड का भूगतान

https://youtu.be/4Fp5ftKJ4D8

ये भी पढ़ें: इन 10 देशों में एक भी व्यक्ति नहीं हुआ Corona से संक्रमित, जानें कारण

Tags

Share this story