Britain: किंग चार्ल्स की ताजपोशी से 4 दिन पहले बकिंघम पैलेस के पास मिले कारतूस, संदिग्ध शख्स गिरफ्तार; सील किया गया महल
Britain: किंग चार्ल्स-III की 6 मई को कोरोनेशन सेरेमनी होने वाली है. ब्रिटेन की पुलिस ने लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. उस पर पैलेस के मैदान में बंदूक के कारतूस जैसी चीज फेंकने का आरोप है. यह घटना किंग चार्ल्स-III की ताजपोशी से 4 दिन पहले हुई है. पुलिस ने बकिंघम पैलेस में एक व्यक्ति को कारतूस फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस घटना में महल पर तैनात अधिकारियों या अन्य सदस्यों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारी घटनास्थल पर बने हुए हैं और आगे की पूछताछ जारी है.
पुलिस ने बताया कि लंदन में बकिंघम पैलेस के बाहर संदिग्ध शॉटगन के कारतूस फेंके जाने के बाद एक नियंत्रित विस्फोट हुआ है जिसके बाद एक शख्स को पकड़ा गया है. इसके बाद महल को पूरी तरह से सील कर दिया गया. महानगर पुलिस के मुख्य अधीक्षक जोसेफ मैक्डॉनाल्ड ने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की.
Britain में इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे अज्ञात शख्स पैलेस के गेट पर पहुंचा और उसने शॉटगन के कारतूस जैसी चीजें मैदान में फेंकी. इसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पकड़ लिया और उस जगह की घेराबंदी कर दी गई. पब्लिक का आना जाना भी बंद कर दिया गया. पुलिस को पकड़े गए शख्स डेविड के पास एक संदिग्ध बैग भी मिला है जिसकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि, आरोपी के पकड़े जाने के कुछ देर बाद लोगों के लिए रास्ता खोल दिया गया.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को हथियार रखने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है और व्यक्ति के बैग की तलाशी भी ली गई है कि कहीं कुछ संदिग्ध तो नहीं है. हालांकि उसकी पूरी जांच की है एहतियात के तौर पर एक विस्फोटक नियंत्रक भी लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि जिस समय डेविड को पकड़ा गया, उस समय किंग और क्वीन बकिंघम पैलेस में नहीं थे.
इसे भी पढ़ें: Quad Summit 2023: शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका का बड़ा ऐलान, क्वाड को लेकर कही बड़ी बात