ब्रिटेन ने पाकिस्तान सहित इन देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जानें मामला

 
ब्रिटेन ने पाकिस्तान सहित इन देशों के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जानें मामला

कुछ दिनों की राहत के बाद न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में कोरोना महामारी एक बार फिर अपना सिर उठा रही है. अधिकांश देशों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से चिंताजनक वृद्धि देखी जा सकती है. ब्रिटेन भी इनसे अलग नहीं. इसे देखते हुए ब्रिटेन ने विदेशों से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है. इन देशों में पाकिस्तान भी शामिल है. गौरतलब है कि ये प्रतिबंध 9 अप्रैल से लागू होगा.

पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, केन्या और फिलीपींस को भी ब्रिटेन ने रेड लिस्ट में शामिल किया है. हालांकि इन देशों से आने वाले ब्रिटिश या आयरिश मूल के लोगों की एंट्री पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें 10 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा. पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त क्रिश्चियन टर्नर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. क्वारंटाइन के दौरान इन देशों से आने वाले लोगों का दो बार कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CTurnerFCDO/status/1377912075301875715?s=20

ब्रिटेन ने जिन देशों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगाई है, उनमें- अंगोला, अर्जेंटीना, बोलीविया, बोत्सवाना, ब्राजील, बुरुंडी, केप वर्डे, चिली, कोलंबिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, इक्वाडोर, एस्वेटिनी, इथियोपिया, फ्रेंच गुएना, गुयाना, लेसोथो, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, ओमान, पनामा, पैराग्वे, पेरू, कतर, रवांडा, सेशेल्स, सोमालिया, दक्षिण अफ्रीका, सूरीनाम, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे, वेनेजुएला, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने चीन को सौंपी डिफेक्टेड डिफेंस सिस्टम सामानों की लिस्ट, भारी तादाद में मिले खराब हथियार

Tags

Share this story