कोरोना संकट के चलते ब्रिटिश पीएम Borris Johnson का भारत दौरा रद्द
देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Borris Johnson) का भारत दौरा रद्द कर दिया गया है. दरअसल इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी.
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट के चलते अगले सप्ताह भारत के अपने दौरे को उन्होंने टाल दिया है.
बता दें कि इससे पहले पीएम बोरिस जॉनसनइस साल 26 जनवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन अपना दौरा कैंसल कर दिया था. इस तरह लगातार दो बार बोरिस जॉनसन भारत आने का अपना प्लान कैंसल कर चुके हैं.
हालांकि बात करें बोरिस जॉनसन के भारत दौरे की तो इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन के संबंधों को नई ऊंचाई देने के मकसद से व्यापार, निवेश, रक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए तैयार महत्वाकांक्षी 2030 रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाना था.
वहीं ख़बर के मुताबिक भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बोरिस जॉनसन इसी महीने के अंत तक दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं और भविष्य की योजना पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा वह लगातार संपर्क में बने रहेंगे.
इसी साल आने वाले वक्त में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. बोरिस जॉनसन के दौरे के रद्द होने को लेकर इस महीने के अंत तक दोनों देशों की ओर से संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Corona Update- हांगकांग ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स को किया प्रतिबंध