नई स्टडी में एक्सपर्ट का खुलासा! डेडबॉडी से भी फैल सकता है संक्रमण, बचकर रहें ये लोग

 
नई स्टडी में एक्सपर्ट का खुलासा! डेडबॉडी से भी फैल सकता है संक्रमण, बचकर रहें ये लोग

चीन (Covid-19 in China) में कम वैक्सीनेशन होने की वजह से कोरोना एक बार फिर से पूरे देश में तांडव कर रहा है, जिसके कारण अस्पताल की गैलरी तक में लोगों को भर्ती किया जा रहा है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. वहीं अब नई स्टडी में एक्सपर्ट ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक्सपर्ट का मानना है कि व्यक्ति के मरने के बाद भी उसकी डेडबॉडी से भी संक्रमण फैल सकता है, इसलिए उससे दूर रहना चाहिए.

नई स्टडी में एक्सपर्ट्स (Expert View on Covid-19) ने खुलासा कर कहा कि अगर किसी शख्स की कोविड के कारण मौत हो जाती है तो डेडबॉडी से भी संक्रमण फैल सकता है. इससे साफ है कि जो लोग शवों का निपटान करते हैं, उसके इस संक्रमण की चपेट में आने की सबसे ज्यादा संभावना है. जापान में चिबा विश्वविद्यालय के रिसर्चर हिसाको सैतोह ने कहा, 'कुछ देशों में जिन लोगों की कोविड से मौत हुई है उनको या तो यूं ही छोड़ दिया गया या फिर घर वापस ले जाया गया.'

WhatsApp Group Join Now

'आम जनता को होना चाहिए मालूम'

सैतोह ने हाल ही में इस बीमारी पर दो स्टडीज पब्लिश की हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह ऐसी जानकारी है, जिसके बारे में आम जनता को मालूम होना चाहिए.' एक्सपर्ट्स ऐसे परिवारों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं, जहां कोविड से मौत हुई है.

वहीं देखा जाए तो पैथोलॉजिस्ट्स, मेडिकल एग्जामिनर्स, हेल्थ केयरवर्कर के अलावा जो भी अस्पताल या नर्सिंग होम्स में लोग कार्यरत हैं उन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत है खासकर वहां पर जहां कोविड से मौतें होती हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्थिति में संक्रमण के फैलने की अधिक उम्मीद रहती है.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट! देश में फिर से लग सकती हैं ये पाबंदियां

Tags

Share this story