Champions Trophy 2025: पीओके में ट्रॉफी ले जाने की PCB की योजना पर ICC ने लगाई रोक
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ा झटका लगा है। पीसीबी ट्रॉफी को देशभर में ले जाने के साथ-साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी ले जाने की योजना बना रहा था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद आईसीसी ने पीओके में ट्रॉफी ले जाने पर रोक लगा दी है।
पीसीबी की योजना पर लगा ब्रेक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी को देशभर में घुमाने की योजना बनाई थी। इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 और पीओके के तीन प्रमुख शहरों - स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद ले जाने का भी प्लान था। लेकिन अब आईसीसी के निर्देश के बाद पीसीबी अपने पीओके प्लान को छोड़ने पर मजबूर हो गया है।
भारत की आपत्ति पर आईसीसी ने लिया संज्ञान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्रॉफी को पीओके में ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। बीसीसीआई ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवेदनशील मामला बताते हुए आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की थी। आईसीसी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पीसीबी को ट्रॉफी को पीओके न ले जाने के निर्देश दिए।