चीन: कोबरा को काटकर सूप बनाने में जुटा था शेफ, अचानक सांप ने फ़न से डसकर लिया बदला!

 
चीन: कोबरा को काटकर सूप बनाने में जुटा था शेफ, अचानक सांप ने फ़न से डसकर लिया बदला!

सांप के डंसने से लोगों की मौत की खबर सुनने को मिलती रहती है. लेकिन चीन में एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकार हर कोई हैरान है. यहां एक रेस्टोरेंट में कुक ने कोबरा का सिर काटकर अलग रखा था. इसके बाद वह सांप का सूप बनाने की तैयारी में जुट गया. करीब 20 मिनट बाद कटे हुए फन को फेंकने के लिए कुक ने जैसे ही उठाया, उसे तेज झटका लगा. कटे हुए कोबरा ने उसे काट लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

सांप के कटे हुए सिर ने शेफ को डसा

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान सिटी में रहने वाले शेफ पेंग के साथ घटी. शेफ जब कोबरा सांप के मांस से बना सूप तैयार कर रहे थे. तभी उन्हें सांप के कटे हुए फन ने डस लिया. शेफ पेंग फैन ने स्पिटिंग कोबरा का सिर काटने के बाद, सूप बनाने में 20 मिनट का समय लगाया. इसके बाद शेफ किचन को साफ करने में लग गए. लेकिन कुछ समय बाद शेफ ने सांप के कटे हुए सिर को कचरे के डिब्बे में फेंकने के लिए उठाया, तभी अचानक कटे हुए फन ने शेफ को काट लिया.

WhatsApp Group Join Now

डॉक्टर के आने से पहले ही हुई मौत

पेंग फैन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सांप के कटे हुए सिर में इतनी देर बाद भी जान बची रह सकती है. रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक ग्राहक 44 वर्षीय लिन सन ने बताया, पत्नी के जन्मदिन पर हम रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, अचानक वहां काफी हंगामा होने लगा. हमें पता नहीं था क्या हुआ लेकिन किचन से चीखें सुनाई दे रही थीं. बाद में पता चला कि शेफ को सांप ने काट लिया है. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई, डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन जब तक वो पहुंचते शेफ की मौत हो चुकी थी.

कोबरा का जहर होता है खतरनाक

बता दें, कोबरा का जहर खतरनाक होता है. इसके एक बूंद से भी जान चली जाती है. कोबरा के जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं, जिसके एक बूंद से मात्र 30 मिनट में किसी की जान जा सकती है. कोबरा के काटने के बाद लोगों को लकवा मार देता है जिसके बाद घुटन से उनकी मौत हो जाती है. पेंग को कोबरा के काटने के बाद समय पर दवा नहीं मिल पाई, जिससे आधे घंटे में उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह बहुत असामान्य घटना है. शेफ को सिर्फ डॉक्टर्स ही बचा सकते थे. बता दें सांप और सरीसृप मर जाने के बाद करीब 1 घंटे तक प्रतिक्रियाशील हरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘नेल पॉलिश लगाने वाली महिलाओं की काट देंगे उंगलियां’, जींस पर पाबंदी: तालिबानी फ़रमान

Tags

Share this story