इजराइल में 5 से 11 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी, जानें कब शुरू होगा टीकाकरण
इजराइल (Israel)देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी के साथ चल रहा है. इसके लिए वहां पर बड़ों का वैक्सीन करने के लिए तेजी से अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इजराइल में पांंच साल से लेकर 11 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. खास बात ये है कि से वैक्सीन बच्चों को फ्री में लगाई जाएगी. हालांकि इसके लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो सकता है.
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस फैसले को लेकर मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. नाचमैन ऐश (Dr. Nachman Ash) ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चों को फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन (Pfizer/BioNTech vaccine) लगाने की विशेषज्ञ सलाहकारों की अनुशंसा स्वीकार कर ली है. जिसमें कहा गया है कि अधिकतर सलाहकारों का यह मानना है कि वैक्सीन के लाभ इसके जोखिम के मुकाबले कहीं अधिक हैं.
अगले सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद
बच्चों को वैक्लीन कब से लगाई जाएगी इस पर मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू करने की तारीख की जल्द ही घोषित की जाएगी. इसके अलावा इजरायली मीडिया ने कहा कि बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत अगले हफ्ते से शुरू होने के उम्मीद है.
आपको बता दें कि इजराइल में 92 लाख से अधिक लोगों की आबादी है. यह आंकड़ा साल 2020 का है. दरअसल, इजराइल में 18 साल से ऊपर के लोगों को तेजी के साथ वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे कोरोना के मामलों में कमी आ सके. इसके अलावा अब वहां पर बच्चोंं को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. अब बस वैक्सीनेशन के लिए तारीख का ऐलान होना है.
नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai ने दी निकाह की खुशखबरी
ये भी पढ़ें: 13 करोड़ रुपये में मॉडल ने शरीर के इस खास ‘पार्ट’ का कराया इंश्योरेंस, जिसके कारण हैं चर्चित