चीन में दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की मिली क़ानूनी मंज़ूरी, आर्थिक सहयोग भी देगी सरकार

 
चीन में दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की मिली क़ानूनी मंज़ूरी, आर्थिक सहयोग भी देगी सरकार

चीन (China) ने मुल्क में घटती युवा आबादी और बढ़ती बुजुर्गों की आबादी से परेशान होकर अब बड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया है. बतादें, चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) द्वारा लाई गई तीन बच्चों की नीति (China three-child policy) का शुक्रवार को औपचारिक रूप से समर्थन किया. गौरतलब है यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से कम होती जन्म दर को रोकने के मकसद से लाई गई है. हाल ही में चीन ने अपनी जनसंख्या रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें युवा आबादी के घटने की जानकारी मिली थी.

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने संशोधित जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून को पारित कर दिया है जिसमें चीनी दंपत्तियों को तीन बच्चे तक पैदा करने की अनुमति दी गई है. चीन में बढ़ती महंगाई के कारण दंपति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं और इन चिंताओं से निपटने के लिए कानून में अधिक सामाजिक और आर्थिक सहयोग के उपाय भी किए गए हैं. वहीं सरकारी समाचार पत्र 'चाइना डेली के अनुसार, नए कानून में बच्चों के पालन-पोषण और उनकी शिक्षा का खर्च कम करने के साथ ही परिवार का बोझ कम करने के लिए वित्त, कर, बीमा, शिक्षा, आवासीय और रोजगार संबंधी सहयोगात्मक कदम उठाए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इस वर्ष मई में मिली थी अनुमति

बतादें इस साल मई में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने दो बच्चों की अपनी सख्त नीति में छूट देते हुए सभी दंपतियों को तीन तक बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी. चीन ने दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति को रद्द करते हुए 2016 में सभी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी. नीति निर्माताओं ने देश में जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए एक बच्चे की नीति को जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें: Afghanistan में मचा बवाल, लोग पूछ रहे सवाल, क्या करनी चाहिए Taliban से बात?

Tags

Share this story