कॉमेडियन से बने राजनेता...फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति, वलोडिमिर जेलेंस्की आज कर रहे है रूस से युद्द, आखिर कैसे तय किया ये सफर ?

  
कॉमेडियन से बने राजनेता...फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति, वलोडिमिर जेलेंस्की आज कर रहे है रूस से युद्द, आखिर कैसे तय किया ये सफर ?
रूस और यूक्रेन के बीच जंग के चलते पूरी दुनिया में तनाव और संघर्ष का दौर शुरू हो चुका है. हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द इन दोनों देशों के बीच शांति बहाल हो लेकिन युद्ध अब अपने चरम स्तर पर पहुँच चुका है जिससे पूरी दुनिया पर असर पड़ना तय है. ऐसे में जहाँ एक तरफ लोग व्लादिमीर पुतिन की तरफ देख रहें तो दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी ट्रेंड कर रहें. आइये जानते है उनके कॉमेडी एक्टर से देश का राष्ट्रपति बनने तक के सफर की कहानी....... पिछले 3 दिनों से रुस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. इस बात से तो पूरी दुनिया वाकिफ है कि रुस के मुकाबले में यूक्रेन एक कमज़ोर देश है लेकिन इस बात की दात दी जा रहे है कि अब तक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के आगे घुटने नहीं टेके. जेलेंस्की न सिर्फ अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए है बल्कि उन्हें अपने जिंदगी को लेकर भी चर्चा के केंद्र में है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की एक कॉमेडियन थे लेकिन आज वो दुनिया की सबसे तनावपूर्ण स्थिति का अकेले सामना कर रहे हैं. वलोडिमिर जेलेंस्की का जन्‍म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन में हुआ था. जेलेंस्की यहूदी परिवार से है. उनके पिता ऑलेक्‍जेंडर जेलेंस्की प्रोफेसर थे और मां रायमा जेलेंस्का एक इंजीनियर थीं. स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद साल 2000 में उन्होनें यूक्रेन की राजधानी से कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की.

वलोडिमिर जेलेंस्की का 'पहला शौक' था कॉमेडी

कॉमेडियन से बने राजनेता...फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति, वलोडिमिर जेलेंस्की आज कर रहे है रूस से युद्द, आखिर कैसे तय किया ये सफर ? credit : twitter.com/carolynsummerq1 वलोडिमिर जेलेंस्की ने शुरुआत से अपनी कॉमेडी से खूब चर्चा बटोरीं थी. उनके अंदर कॉमेडी का शौक पढ़ाई के ज़रिए शुरु हुआ था. उन्होनें कॉलेज के दिनों में साल  1997 में कुछ लोगों के साथ मिलकर 'क्वार्टल 95’ नाम का एक ग्रुप बनाया था. इसे वहां लोगों द्वारा बहुत पसंद भी किया गया. लेकिन किसे पता था कि एक मस्करे किस्म का यह शख्स एक दिन यूक्रेन देश का राष्ट्रपति बन जाएगा.

कॉमेडियन से कैसे बने देश के राष्ट्रपति?

जब वलोडिमिर जेलेंस्की को अपनी कॉमेडी के ज़रिए लोकप्रियता मिलने लगी तो उन्होनें अपने ही शो से प्रेरित हो कर राजनीति में कदम रखने का फैसला लिया और साल 2018 में उन्होनें अपनी खुद की राजनीति पार्टी बनाई जिसका नाम 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' रखा गया. पार्टी बनाने के बाद उन्होनें अपना नाम राष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया और चुनाव हुए तो यूक्रेन की जनता ने उन्हें 73 फीसदी वोटों से शानदार जनादेश दिया और वलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए.

वलोडिमिर जेलेंस्की का परिवार ऐसा है

कॉमेडियन से बने राजनेता...फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति, वलोडिमिर जेलेंस्की आज कर रहे है रूस से युद्द, आखिर कैसे तय किया ये सफर ? credit : twitter.com/carolynsummerq1 यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी का नाम ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्की है, दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों एक बेटी और एक बेटी के माता-पिता हैं. आपको बता दें कि बेटे का नाम किरिल और बेटी का नाम ऑलेक्‍जेंड्रा है. वास्तव में वलोडिमिर जेलेंस्की ने मज़ाकिया भूमिका वाले कॉमेडियन से सीरियस रोल वाले राष्ट्रपति का काम बखूबी तरह से तय किया है और यदि वो रूस के खिलाफ जंग में खुद के देश को बचा लेते है तो उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जायेगा. हालांकि उनके जीवन का सफर काफी रोचक है.

यह भी पढ़ें : दुनिया में खलबली मचा देने वाली पुतिन की लव लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं ! जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी