Corona Effect: Zoom Call पर एक साथ 900 कर्मचारियों की छंटनी, वजह जानकर रह जाइएगा हैरान
कंपनी के तरफ से आपको मैसेज आएं कि Zoom Call पर मीटिंग होगा। जो आज के समय में साधारण है। फिर इस मीटिंग में आपको बताया जाए कि आपकी नौकरी चली गई।
कोरोनावायरस के वक्त ऑनलाइन,सैनिटाइजर,और वैक्सीन के साथ-साथ जूम कॉल मीटिंग भी बहुत प्रसिद्ध शब्द बन गया है। लेकिन सवाल यह है कि इतना प्रसिद्ध शब्द बन गया हैं कि एक CEO जूम कॉल के मीटिंग से 900 आदमी को अपने कंपनी से निकाल सकता है?
सारा मसला ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस सुविधा मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम का है। वह भी ऐसे वक्त में जब कोरोना का तीसरा लहर आने वाला है और पेशेवरों में मन में कड़े प्रतिबंध व नौकरी फिर से जाने का डर है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद पूरी दुनिया फिर से उसी डर से जी रहा है। इस डर में सबसे प्रमुख है नौकरी जाने का डर। आज इसी डर के कारण अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने 1 जून मीटिंग के जरिए इतना बड़ा फैसला किया।
अमेरिका में यह समय सालाना छुट्टियों का समय है। ऐसे समय में 900 लोगों को निकाले जाने की खबर पूरे अमेरिका के लिए निश्चित ही हैरान करने वाला है।