फ्रांस में हुआ कोरोना विस्फोट! बीते 24 घंटे में सामने आए 1 लाख मामले

 
फ्रांस में हुआ कोरोना विस्फोट! बीते 24 घंटे में सामने आए 1 लाख मामले

कोरोना वायरस (Coronavirus) पिछले कुछ सालों से अमेरिका, रूस, ब्रिटन और जर्मनी समेत कई देशों पर अपना कहर बरपा रहा है. जिसके कारण अब तब लाखों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक देकर एक बार फिर से इन सभी देशों को चिंता में डाल दिया है. अब फ्रांस (France) में कोरोना का विस्फोट हो गया है. बीते 24 घंटे में यहां पर 1 लाख नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे पहले 94,000 केस निकले थे.

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस में कोरोना वायरस के अलावा ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने से फिर अस्पतालों पर भीड़ बढ़ रही है. पता चला है कि यहां पर ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्होंने टीके की खुराक ही नहीं ली थी. बता दें कि फ्रांस में मामले इस महीने की शुरुआत से ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब तक फ्रांस में कोरोना से 1 लाख 22 हजार, 546 लोगों की मौत हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

कल होगी ओमिक्रॉन को लेकर बैठक

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखने हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने सोमवार को स्वास्थ्य रक्षा परिषद की बैठक बुलाई है. जिसमें इससे निपटने को रणनीति बनाई जाएगी. वहीं इको लेकर सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टल का कहना है कि सरकार ऐसी प्रणाली को अपनाने का इरादा रखती है, जिसमें लोगों को जनवरी की शुरुआत में बार, रेस्तरां और सांस्कृतिक स्थलों में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से टीकाकरण की आवश्यकता हो.

आपको बता दें कि ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि पता चला है कि यहां एक सप्ताह में करीब 48 फीसदी की वृद्धि हुई है. ब्रिटिश स्वास्थ्य सेवा के इस मॉडल के मुताबिक इस अवधि में लंदन का हर 20वां शख्स वायरस से संक्रिमत पाया गया है.

Omicron के बढ़ते मामलों पर PM की अहम बैठक, मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू

https://youtu.be/bxKYTz1URqE

ये भी पढ़ें: क्या बूस्टर डोज भी नहीं है Omicron से सुरक्षा की गारंटी? डॉक्टरों ने बताई चौंकाने वाली जानकारी

Tags

Share this story