ब्रिटेन में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए 1,83,000 से अधिक केस

 
ब्रिटेन में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए 1,83,000 से अधिक केस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत के अलावा कई देशों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ा दी हैं. वहीं ब्रिटेन (Britain) ने एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बाकी देशों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 1,83,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जिसे जानकर वहां क सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर कोई हैरान है.

वहीं ब्रि‍टेन स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी का कहना है क‍ि बीते सात द‍िनों में 9,14,723 लोग कोरोना वायरस से संक्रम‍ित पाए गए हैं. जबक‍ि इससे पहले बुधवार सुबह तक इंग्लैंड में कुल 10,462 संक्रमित लोग अस्पताल में एडमिट थे.

ब्रिटेन में कोरोना के यह रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद से यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख डॉ जेनी हैरिस का कहना है क‍ि पब्लिक को कोरोना परीक्षण कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहि‍ए. हालांकि उनका कहना है कि कोरोना की टेस्ट क‍िट की आपूर्ति अगले सप्ताह तक सामान्य हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान उन्होंने यह भी कह कि लोग से घर पर ही कोरोना किट से टेस्ट कर लें, ताकि स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था दबाब मुक्‍त रह सके. फिर वह कहती हैं कि हमें कुछ सप्‍ताह के आंकड़ों को देखने की जरूरत है. नए साल के बाद हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि कोरोना की यह लहर किस दिशा में जा रही है.

मुंबई में आज से धारा 144 लागू , रेस्तरां, होटल सहित ये जगह रहेगी बंद!

https://youtu.be/vuPDwkTGC8g

ये भी पढ़ें: तालिबान के लड़ाके ने पूर्व अधिकारी के मारी लातें और लगाए झापड़, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

Tags

Share this story