Covid 19: फ्रांस में 20 जून से हटेगा कोरोना कर्फ्यू, अब मास्क लगाना भी नहीं होगा जरूरी

 
Covid 19: फ्रांस में 20 जून से हटेगा कोरोना कर्फ्यू, अब मास्क लगाना भी नहीं होगा जरूरी

फ्रांस (France) में कोरोना के मामले काफी हो गए हैं जिसको देखते हुए वहां के प्रधानमंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है. फ्रांस में 20 जून से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाएगा. इसके अलावा राहत वाली बात यह है कि गुरुवार से वहां मास्क भी अनिवार्य नहीं है. यान कि फ्रांस के लोगों को अब मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा. यह जानकारी एएफपी समाचार एजेंसी ने फ्रांसीसी प्रधान मंत्री जीन कास्टेक्स के हवाले से दी है.

एएफपी समाचार एजेंसी ने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स (Jean Castex) के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि फ्रांस 20 जून को कोविड कर्फ्यू हटाएगा. गुरुवार से वहां पर मास्क अब अनिवार्य नहीं है. कोरोना के मामलों में कमी आने पर यह निर्णय लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1405132408383410177

आपको बता दें कि फ्रांस में पहले कोरोना ने काफी आतंक मचाया है. जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन अब 20 जून से फ्रांस के लोगों को इससे राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: नौकरी से परेशान McDonald’s कर्मचारी का इस्तीफ़ा हुआ वायरल, जानें मामला

Tags

Share this story