Covid-19 in China: चीन में Hospital Full अब सड़क पर मरीजों को लगाई जा रही ड्रिप, एक दिन में 3.7 करोड़ मरीज मिले

 
Covid-19 in China: चीन में Hospital Full अब सड़क पर मरीजों को लगाई जा रही ड्रिप, एक दिन में 3.7 करोड़ मरीज मिले

Covid-19 in China: इन दिनों चीन में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केस सामने आए हैं. हालात इतने बेकाबू हैं कि मरीजों के लिए अब हॉस्पिटल में बेड खाली नहीं हैं इसलिए सड़क पर रस्सी बांधकर मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही है. चीन में फैल रहा BF.7 वैरिएंट भारत समेत दुनिया के 91 देशों में फैल गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह वैरिएंट पिछले दो सालों से है. यह खतरनाक अब हुआ है.

चीन के शेनडोंग राज्य के किंगडाओ शहर में एक दिन में 5 लाख केस मिलने का दावा किया है. यहां की आबादी करीब 58 लाख है. हालांकि, चीनी सरकार ने पूरे शेनडोंग में सिर्फ 31 केस बताए. बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं. लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं. आइये जानते हैं चीन में कैसे इतने बुरे हालात बने.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/activistjyot/status/1606524544277426176?s=20&t=fToPUUa9ZW4X2yWe8kyXaA

Covid-19 in China में कैसे बने इतने बुरे हालात?

हर तरफ कोहराम मचा हुआ है. अस्पतालों में जगह नहीं है और श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए लम्बी वेटिंग चल रही है. चीन में मंगलवार को 3 करोड़ 70 लाख केस सामने आए थे. सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए. इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Covid-19 in China: चीन में Hospital Full अब सड़क पर मरीजों को लगाई जा रही ड्रिप, एक दिन में 3.7 करोड़ मरीज मिले
Covid-19 in China

लोग ऑनलाइन सर्च कर रहे एंटी कोविड ड्रग

अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से सड़कों पर रस्सी बांधकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है. चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है. बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं. लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं. लोग ऑनलाइन ही एंटी कोविड ड्रग सर्च कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Pakistan: इस्लामाबाद में हमलावर ने पुलिस से घिरता देख खुद को विस्फोटक से उड़ाया, तीन फरार

Tags

Share this story