Cyclone Gabriel: न्यूजीलैंड में नेशनल इमरजेंसी लागू! आ रहा है चक्रवाती तूफान, 46 हजार घरों की बिजली गुल
Cyclone Gabriel: न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान गैब्रिएल तबाही मचा सकता है. मंगलवार को पूरे देश में इमरजेंसी घोषित की गई है. चक्रवाती तूफान के कारण व्यापक बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है. ये न्यूजीलैंड के इतिहास में तीसरी बार है, जब किसी तूफान के चलते आपातकाल लगाया गया है. इससे पहले सोमवार को करीब 509 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं. देश के उत्तरी इलाकों में 250 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. न्यूजीलैंड में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 40 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई है और जबकि सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
देश के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री, कीरन मैकअनल्टी ने सुबह 8.43 बजे (स्थानीय समयानुसार) आपातकाल की घोषणा पर हस्ताक्षर किए. घोषणा पर हस्ताक्षर करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस और आपातकालीन प्रबंधन के विपक्षी प्रवक्ता से भी सलाह ली, उन्होंने भी घोषणा का समर्थन किया.
Cyclone Gabriel की तबाही से सहमा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में आज तेज बारिश और तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है. रविवार से, राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) प्रभावित क्षेत्रों की स्थानीय नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन (सीडीईएम) टीमों के साथ निकट संपर्क में है ताकि राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति की घोषणा की आवश्यकता का आकलन किया जा सके.
तूफान के चलते भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में ऑकलैंड में 4 इंच बारिश हो चुकी है. यहां समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान गेब्रियल ने अभी सिर्फ दस्तक दी है. इतने में ही पॉवर लाइन्स, रोड और पेड़ों को नुकसान पहुंच चुका है. अलगे 24 घंटे अहम हैं. इसमें काफी तबाही होने का आशंका जताई जा रही है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.
इमरजेंसी में राहत पैकेज की घोषणा
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स ने इस तूफान को खतरनाक बताया है. उन्होंने मदद के लिए 60 करोड़ 37 लाख 83 हजार रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है. साथ ही कोस्ट लाइन के पास वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: सरकार को ठेंगा दिखाकर तुर्की में 810 करोड़ का दान दे आया ये पाकिस्तानी! जानें इस पर PM की प्रतिक्रिया