कनाडा में छात्रा की मौत, शव लाने के लिए परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

 
कनाडा में छात्रा की मौत, शव लाने के लिए परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

नई दिल्ली (पूर्वी दिल्ली): विजय पार्क की रहने वाली 26 वर्षीय तान्या त्यागी, जो कनाडा के अल्बर्टा विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं, की अचानक कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। यह दुखद समाचार 18 जून को तान्या के दोस्तों ने उनके परिवार को फोन कर दिया।

परिवार ने कनाडा प्रशासन से संपर्क किया तो शुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई, जबकि अंतिम रिपोर्ट आने में तीन महीने का समय लगेगा।

मदद की दरकार, 15 लाख रुपये का खर्च नहीं उठा सकता परिवार

तान्या का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, जो परिवार के लिए बहुत बड़ी राशि है। परिवार का कहना है कि शव को भारत लाने में 15 दिन से ज्यादा का समय भी लग सकता है और इतनी राशि जुटा पाना उनके लिए संभव नहीं है।

WhatsApp Group Join Now

परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से अपील की है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर शव को भारत लाने में सहायता करे। उनका कहना है कि कनाडा में उनका कोई रिश्तेदार नहीं है और वे तान्या का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करना चाहते हैं।

सांसद मनोज तिवारी ने दिया भरोसा

रविवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी तान्या के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

परिवार के सदस्य विपुल त्यागी ने बताया कि तान्या वर्ष 2023 में उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थीं। नौ जुलाई को उसका जन्मदिन आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

Tags

Share this story