ऑस्ट्रेलिया में 'महात्मा गांधी' की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़, पीएम मॉरिसन ने की कड़ी निंदा

 
ऑस्ट्रेलिया में 'महात्मा गांधी' की प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़, पीएम मॉरिसन ने की कड़ी निंदा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भारत के लिए एक बड़ी सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया में लगी 'बापू महात्मा गांधी' की एक आदमकद कांस्य प्रतिमा के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. इस प्रतिमा को भारत सरकार की तरफ से उपहार में दिया गया था. वहीं इस मामले की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) को मिली उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सांस्कृतिक स्मारकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

समाचार पत्र ‘द एज’ की खबर से मिली जानकारी के अनुसार, मॉरिसन का कहना है कि इस स्तर का अनादर देखना शर्मनाक और बेहद निराशाजनक है.’ इसके बाद उन्होंने कहा कि इस देश में सांस्कृतिक स्मारकों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे. इस हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसने ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय का काफी अपमान किया है और उसे शर्म आनी चाहिए.’

WhatsApp Group Join Now

एबीसी न्यूज की खबर से पता चला है कि विक्टोरिया पुलिस का कहना है कि अपराधियों अज्ञात संख्या में आकर शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे और शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे के बीच प्रतिमा को काटने के लिए किसी मशीन का प्रयोग किया. वहीं इस मामले की जांच नॉक्स अपराध जांच इकाई के अधिकारी कर रहे हैं और वे लोगों से जानकारी देने की अपील कर रहे हैं.

अनावरण के 24 घंटे के अंदर ही हुई तोड़फोड़

वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए ऑस्ट्रेलिया इंडिया कम्युनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष वासन श्रीनिवासन का कहना है कि किसी ने प्रतिमा का अनावरण होने के 24 घंटे के अंदर ही उसे तोड़ने का प्रयास किया. एसबीएस न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा कि विक्टोरिया राज्य में करीब 3,00,000 भारतीय रहते हैं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि विक्टोरिया में ऐसा भी हो सकता है.

Kangana Ranaut के आजादी वाले बयान पर अभिनेता Vikram Gokhale का समर्थन, बोले...

https://youtu.be/JFAD6DZxBGo

ये भी पढ़ें: इजराइल में 5 से 11 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी, जानें कब शुरू होगा टीकाकरण

Tags

Share this story