डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहु के फेसबुक पेज पर आए तो फेसबुक ने दे डाली चेतावनी, जानें फिर क्या हुआ

 
डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहु के फेसबुक पेज पर आए तो फेसबुक ने दे डाली चेतावनी, जानें फिर क्या हुआ

कैप्टल हिल हिंसा के बाद से फेसबुक (Facebook) सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन किए गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी बहू लारा ट्रंप के पेज पर पहली बार सोशल मीडिया पर देखा गया. हालांकि, फेसबुक ने जल्द ही लारा द्वारा अपने फेसबुक पेज डाले गए ट्रंप के वीडियो को हटा दिया. फेसबुक ने ना केवल वीडियो हटाया बल्कि चेतावनी भी जारी की.

बतादें लारा ट्रंप ने अपने फेसबुक पेज पर ट्रंप के एक साक्षात्कार का एक वीडियो पोस्ट किया था. हालांकि, जल्द ही सोशल मीडिया कंपनी ने उन्हें एक मेल किया, जिसमें कहा गया था कि पोस्ट को हटा दिया गया है क्योंकि इसमें डोनाल्ड ट्रंप की आवाज है.

लारा ने ईमेल के स्क्रीनशॉट को अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमें लिखा है, "हम आपको यह बताना चाह रहे हैं कि हमने लारा ट्रंप के फेसबुक पेज से पोस्ट हटा दी है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप की आवाज थी. हमने डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों को ब्लाक कर रखा है.'' आगे भी डोनाल्ड ट्रंप की आवाज़ में पोस्ट किए गए कंटेंट को हटा दिया जाएगा.''

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, जनवरी में हुए कैपिटल हिल दंगों के मद्देनजर, फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट और यहां तक ​​कि यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ने ट्रंप को अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने यहां तक ​​कहा कि कंपनी की प्रतिबंध हटाने की कोई योजना नहीं है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की बढ़ती तीसरी लहर के बीच फ्रांस में लगा चार सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन

Tags

Share this story