Donald Trump की मुश्किलें बढ़ीं, एडल्ट फिल्म स्टार मामले में चलेगा केस; सजा हुई तो होंगे पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं. न्यूयॉर्क की ग्रैंड ज्यूरी ने उन्हें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक एडल्ट फिल्म स्टार को चुपके से पैसे देने का आरोपी ठहराया है. इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप को अदालत में सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर ट्रंप सरेंडर नहीं करते तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो गिरफ्तार होने वाले वो अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे. जुरी ने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान किए गए धन की जांच के बाद आरोपित करार दिया है.
स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अभियोग लगाना दर्शाता है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. ट्रंप ने एक बयान में कहा, "यह इतिहास में उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप है."
Donald Trump पर चलेगा मुकदमा
एडल्ट फिल्म स्टार केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. आरोप है कि इस पेमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया. ऐसे दिखाया गया जैसे ट्रंप की एक कंपनी ने भुगतान एक वकील को किया. स्ट्रॉर्मी को पैसों का भुगतान गैरकानूनी नहीं था लेकिन जिस तरीके से भुगतान हुआ. उसे गैरकानूनी माना गया क्योंकि ट्रंप के वकील ने ये रकम गुपचुप तरीके से स्ट्रॉर्मी को दी थी.
ट्रंप ने कहा कि यह हाई लेवल पर राजनीतिक उत्पीड़न है और चुनावी हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन शपथ लेने से पहले से ही इस देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं के दुश्मन हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने बदला लेने का वादा किया. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन 2024 के चुनाव में व्हाइट हाउस में लौटने की साजिश रच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Pakistan का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, 9 महीने में तीसरी बार किया गया बैन