China News: राष्ट्रपति को सरेआम हाथ पकड़ मीटिंग से निकाला बाहर, सामने आया VIDEO 

 

China News: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का एक सप्ताह से जारी महासम्मेलन) पार्टी की केंद्रीय समिति के चुनाव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग को और अधिकार देने के लिए अपने संविधान में बदलाव सहित कई प्रस्तावों को पारित करने के साथ ही शनिवार को संपन्न हो गया।   इस दौरान एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि  शी चिनफिंग से पहले चीन के राष्ट्रपति रहे हू जिंताओ को महासम्मेलन से हाथ पकड़कर बाहर कर दिया गया।

https://twitter.com/i/status/1583699299254562816

न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक  एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है, बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में महासम्मेलन के दौरान 79 वर्षीय हू शी चिनफिंग के बगल में बैठे थे. तभी ऑडिटोरियम में दो लोग आते हैं और उनका हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Diwali Offer Honda के इस धांसू स्कूटर को आज ही ले आएं घर, खरीदने पर मिलेगा 5 हजार रुपए का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story