Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2,300 लोगों की मौत

 
Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2,300 लोगों की मौत

Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचा दी. तुर्की में सोमवार का दिन दहशत लेकर आया. बीते 24 घंटों में भूकंप के तीन झटकों से तुर्की और सीरिया दहल गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया है. तुर्की और सीरिया में भूकंप से 2,300 लोगों की मौत हुई जबकि 10,000 लोग घायल हुए हैं. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही. यह बीते 24 घंटों में तुर्की में आया तीसरा भूकंप है. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया.

https://twitter.com/ANI/status/1622607199951548418?s=20&t=AGxhXyFY45Mo00Er77ahEg

राष्ट्रपति अर्दोगन ने इसे सदी की सबसे बड़ी आपदा बताया है. भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो और वीडियो को देखकर कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर जनहानि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटके सीरिया, लेबनान, ग्रीस और जॉर्डन में महसूस किए गए हैं. भूकंप के 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया. इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AsaadHannaa/status/1622415006485692416?s=20&t=8wJk9iqQ_Zpb7YJc5CZs-A

Earthquake से तुर्की का हुआ बुरा हाल

सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो आ रहे हैं जिनमें कई बिल्डिंग ढह गई हैं. इसमें कई लोगों के फंसे होने और कई लोगों के मरने की भी आशंका है. भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी. नवंबर में तुर्की में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके इतने तेज थे कि राजधानी अंकारा, इस्तांबुल और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए थे. तब करीब 22 लोग घायल हुए थे. ये लोग भूकंप के डर से एक ऊंची इमारत से कूद गए थे.

https://twitter.com/Charles_Lister/status/1622420324020002819?s=20&t=X8joE0EfBnfz0FllNwOI4A

1999 में भूकंप से 800 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. भूकंप का केंद्र दुजसे प्रांत के गोलकाया में आया. ये शहर इस्तांबुल से 200 किलोमीटर दूर है. इसी शहर में 1999 में सबसे खतरनाक 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 845 लोगों की मौत हो गई थी. उसकी तुलना में आज के भूकंप की तीव्रता 7.8 है जो कि उससे काफी ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें: Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हुआ निधन, दुबई के अस्पताल में थे भर्ती

Tags

Share this story