Earthquake in Taiwan: ताइवान में हिली धरती, महसूस किए गए 6.2 तीव्रता के जोरदार झटके

 
Earthquake in Taiwan: ताइवान में हिली धरती, महसूस किए गए 6.2 तीव्रता के जोरदार झटके

Earthquake in Taiwan: ताइवान में भकूंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए हैं, ये झटके 6.2 की तीव्रता से आए थे जो कि खतरनाक श्रेणी में आते हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक ये भकूंप काउंटी के तट से नीचे 30 किलोमीटर तक असरदार रहा है.

वहीं मौसम ब्यूरो के अनुसार, भूकंप की गहराई छह किलोमीटर की रही, जोकि हुआलिएन काउंटी के तट से लगभग 30 किलोमीटर (19 मील) दूर दोपहर (0400 GMT) के ठीक बाद आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने 5.9 मैग्नीट्यूड रीडिंग और 12 किलोमीटर की गहराई की सूचना दी.

सितंबर में आए भूकंप से चटक गई थीं सड़कें

देखा जाए तो लाइवान में आएदिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. पिछले महीने सितंबर में ही ताइवान के पूर्वी तट पर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी, जो कि आज वाले से भी ज्यादा खतरनाक था. इस भूकंप से कई सारी सड़कें बीच से चटक गई थी और इमारतें ढह गई थी. इसके अलावा 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

WhatsApp Group Join Now

भूकंप आते समय रखें ये सावधानियां

किसी मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. साथ ही साथ कर उसे पकड़ लें ताकि गिर न जाएं.

झटके महसूस होते ही ध्यान रखें किसी भी ऊंची इमारत के पास न जाएं.

खुले मैदान जैसे पार्क में आकर खड़े हो जाएं.

ऊंची इमारतों की खिड़की से दूर रहें.

बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों के पास न जाएं.

ये भी पढ़ें: चीन ने हैक किए थे दिल्ली वाले AIIMS के सर्वर, सरकारी सूत्रों ने किया खुलासा

Tags

Share this story