comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाEcuador Earthquake: इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 12 की हुई मौत

Ecuador Earthquake: इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 12 की हुई मौत

Published Date:

Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है. भूकंप के तेज झटकों के चलते शहर भर में भारी नुकसान देखने को मिला है.

घरों से लेकर कई इमारत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, अब तक इस भूकंप में 12 लोगों की मौत दर्ज हुई है. भूकंप का केंद्र गुयास से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में रहा. वहीं, इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो (Guillermo Lasso) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की.

Ecuador Earthquake से 12 लोगों की हुई मौत

इक्वाडोर की रिस्क मैनेजमेंट सेक्रेटेरिएट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के दौरान क्वेंका में कार के अंदर बैठे शख्स की मौत हो गई. बताया गया, भूकंप के तेज झटके से एक घर का मलबा कार पर आ गया जिस कारण उसकी मौत हुई.

वहीं, इसके अलावा, तटीय राज्य एल ओरो में तीन और लोगों की मौत दर्ज हुआ. ऐसे कर के भूकंप में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा जबकि कई इलाकों की बिजली चली गई. 

तुर्की में भी आया था विनाशकारी भूकंप

हाल ही में तुर्की-सीरिया में भी इसी तरह का भूकंप आया था. तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 6.9 थी. तुर्की में कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लगातार शव बाहर निकाले गए. इस रेस्क्यू मिशन में भारत ने तुर्की की बड़ी मदद की थी. NDRF की कई टीमें भेजी गईं, राहत सामग्री भी लगातार पहुंचाई गई. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अपने अस्पताल भी बना लिए थे जहां पर घायलों को उपचार मिला.बता दें कि इस भूकंप की वजह से तुर्की में 45 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan के पीछे क्यों पड़ी हैं पुलिस? जानें क्या है तोशाखाना केस

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...