Twitter पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM Modi, Elon Musk ने किया भी किया फॉलो

 
Twitter पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM Modi, Elon Musk ने किया भी किया फॉलो

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया में सिर्फ 195 लोग हैं, जिन्हें मस्क फॉलो करते हैं। इस बात की जानकारी खुद मस्क ने ट्वीट करके दी है। वहीं, पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन से भी ज्यादा है। पीएम मोदी इस सोशल साइट पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। वहीं, हाल ही में मस्क के अब सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने एलन मस्क की खबर सामने आई थी। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने ये कामयाबी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और गायक जस्टिन बीबर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर हासिल की है। अब ट्विटर पर मस्क के पास 13.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। बराक ओबामा 2020 से ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में टॉप पर थे।

Twitter पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM Modi, Elon Musk ने किया भी किया फॉलो

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट सस्पेंड होने के बाद पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले ग्लोबल नेता बन गए हैं।Twitter पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 87 मिलियन यानी सात करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

WhatsApp Group Join Now

ट्विटर ने बीबीसी को बताया सरकारी मीडिया

ट्विटर ने हंगामे के बाद अमेरिका के रेडियो नेटवर्क नेशनल 'पब्लिक रेडियो को दिया गया 'राज्य- संबद्ध मीडिया' लेबल वापस ले लिया है। उसने अब रेडियो को सरकार द्वारा वित्त पोषित बताया है। एलन मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क ने उस नए लेबल को बीबीसी पर भी लागू किया है, जिसे मुख्य रूप से ब्रिटिश परिवारों द्वारा लाइसेंस शुल्क का भुगतान करके वित्त पोषित किया जाता है। दरअसल, खबरों की माने तो ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक ने ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं, नेटवर्क द्वारा शिकायत किए जाने के बाद सामने आया कि राज्य संबद्ध शब्द अपमानजनक और गलत है। इस पर ट्विटर ने शनिवार रात को गुपचुप तरीके से बदलाव कर दिया।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat ट्रेन को PM Modi ने तेलंगाना में दिखाई हरी झंडी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के साथ AIIMS की भी देंगे सौगात

Tags

Share this story