दुनिया में पहला मामला: चीन के एक पुरूष में पाया गया H10N3 बर्ड फ्लू का संक्रमण
चीन (China) से एक ऐसी खबर आ रही है जो किसी को भी चिंता डाल देने वाली है. चीने में एक पुरूष को बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है. पूरी दुनिया की बात करें तो यह संक्रमण किसी इंसान में भी पहली बार मिला है. इस संक्रमण का नाम H10N3 बर्ड फ्लू (Bird Flu) है जो कि जिआंगसू प्रांत में पाया गया है. यह जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा दी गई है. हालांकि इस संक्रमण के फैलने का खतरा काफी कम है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिआंगसू प्रांत के झेनजियांग शहर में एक 41 वर्षीय पुरुष में H10N3 बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है. लोगों का मानना है कि मुर्गी के पालन से यह संक्रमण फैला है लेकिन इस संक्रमण के फैलने का खतरा काफी कम है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि H10N3 बर्ड फ्लू का मानव संक्रमण दुनिया में अभी तक एक भी मामला दर्ज नहीं
हुआ है. यह संक्रमण एक पुरूष में पाया गया है.
इस वायरस का खतरा अभी नहीं है उतना: आयोग
आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 अप्रैल को इस पुरूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस पुरूष में बुखार सहित कई अन्य लक्षण देखे गए हैं. वहीं इस पुरूष में एक महीने बाद यानी 28 मई को H10N3 बर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं आयोग ने लोगों की चिंता को दूर करते हुए कहा है कि इस वायरस का खतरा अभी उतना नहीं है.
ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में दो महीनों के मुताबिक मिले सबसे कम केस, 2.54 लाख हुए ठीक