Syria: सीरिया के अलेप्पो में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 16 लोगों की मौत

 
Syria: सीरिया के अलेप्पो में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, एक बच्चे समेत 16 लोगों की मौत

Syria: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में आज यानि रविवार को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिसमें आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस हादसे में एक बच्चे समेत 16 लोगों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक जिस समय यह बिल्डिंग गिरी थी उस समय वहां पर 30 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है जिसमें भी कुछ शव निकल सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की नीव पानी का रिसाव होने के कारण काफी कमजोर हो गई थी जिससे एकदम पूरी बिल्डिंग ढह गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते हैं इतनी देर में अचानक सब बिखर गया. हालांकि इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.

WhatsApp Group Join Now

पहले नष्ट हो चुकी थी अलेप्पो में अनेक इमारतें

दरअसल, 11 साल के संघर्ष के दौरान अलेप्पो में अनेक इमारतें नष्ट हो गई हैं, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जान गई. साथ ही कई सारे परिवार विस्थापित भी हुए हैं. वहीं शेख मकसूद कुर्द बलों के नियंत्रण वाले कुछ इलाकों में से एक है अलेप्पो जो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है और यह कभी सीरिया का वाणिज्यिक केंद्र था.

ये भी पढ़ें: क्या ‘बेशरम रंग’ गाने पर सच में नाच रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल? देखें वीडियो और जानें सच्चाई

Tags

Share this story